L&T Share Price: ढहते मार्केट में शेयर एक साल के हाई पर, अब मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

L&T Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज इंट्रा-डे में 1 फीसदी उछलकर लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म UBS के पॉजिटिव रुझान के चलते आई। यूबीएस ने इसके खरीदारी की रेटिंग तो दी ही है, टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज यूबीएस के एनालिस्ट्स के मुताबिक L&T के मजबूत ऑर्डर साइकिल और फटाफट काम पूरा करने की स्पीड से आगे मार्जिन की संभावनाएं बढ़नी चाहिए।

L&T Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज इंट्रा-डे में 1 फीसदी उछलकर लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म UBS के पॉजिटिव रुझान के चलते आई। यूबीएस ने इसके खरीदारी की रेटिंग तो दी ही है, टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया और यह बीएसई पर इंट्रा-डे में 1.28 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 3560.00 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के दबाव में यह बीएसई पर 0.18 की कमजोरी के साथ 3508.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं BSE Sensex आज 0.93 फीसदी कमजोर हुआ है।

L&T के लिए अब कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने एलएंडटी के शेयरों में निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी 3600 रुपये से 22 फीसदी से भी अधिक बढ़ाकर 4400 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस आज बीएसई पर बंद भाव से 25 फीसदी से भी अधिक अपसाउड है। पिछले साल 6 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 2072.30 रुपये पर था जिससे करीब 72 फीसदी उछलकर एक साल में यह एक साल के हाई 3560 रुपये पर पहुंच गया।


EaseMyTrip Share Price: अयोध्या-लक्षद्वीप ने बढ़ा दी शेयरों की खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 6% चढ़ गए शेयर

UBS ने क्यों बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज यूबीएस के एनालिस्ट्स के मुताबिक एलएंडटी के मजबूत ऑर्डर साइकिल और फटाफट काम पूरा करने की स्पीड से आगे मार्जिन की संभावनाएं बढ़नी चाहिए। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले समय में इसकी कोर अर्निंग्स और रिटर्न और सुधरेगी। इसके अलावा नए ऑर्डर्स की ग्रोथ भी और मजबूत होगी। कंपनी के हाल-फिलहाल के ऑर्डर्स की बात करें तो इसकी कंस्ट्रक्शन इकाई को मिडिल ईस्ट से अभी हाल ही में 400/132 kV सबस्टेशन के ऑर्डर मिले हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसके तहत यह सबस्टेशन सेटअप करेगी। इसके अलावा कंपनी को कुवैत में 400 केवी का ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन्स और इससे जुड़ा 400 केवी अंडरग्राउंड केबल इंटरकनेक्शंस का ऑर्डर मिला है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 08, 2024 4:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।