Credit Cards

Stock Tips: मुनाफावसूली से 4% टूट गया इस टायर कंपनी का शेयर, लेकिन एक्सपर्ट देख रहे बंपर कमाई का मौका, चेक करें टारगेट

Stock Tips: टायर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। रिकॉर्ड ऊंचाई से यह 7 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। एक्सपर्ट्स इसे निवेश के लिए अच्छे मौके के तौर पर देख रहे हैं। चार्ट पर यह शेयर काफी मजबूत दिख रहा है। चेक करें कि क्या यह टायर स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड May 29, 2023 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
CEAT के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 890 रुपये पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 11 महीने में ही यह 145 फीसदी उछलकर 25 मई 2023 को 2,181.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: टायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी CEAT के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी करीब दो फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि इस महीने यह करीब 32 फीसदी मजबूत हुआ है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। पिछले हफ्ते ही यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और इस हाई से अब तक यह 7 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। एक्सपर्ट्स के टारगेट के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। इसके शेयर बीएसई पर आज 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.80 रुपये (CEAT Share Price) पर बंद हुए हैं। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,846.38 पर बंद हुआ है।

    CEAT को लेकर एक्सपर्ट्स क्यों है पॉजिटिव

    इस स्टॉक ने लगातार दूसरे महीने मजबूत वॉल्यूम के साथ और लगातार हायर हाई-हायर लो बनाते हुए मंथली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। वीकली भी इसने लगातार पांचवे हफ्ते हायर टॉप और टॉप बॉटम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ब्रोकरेज फर्म जीईपीएल कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) विद्नयान सावंत के मुताबिक पिछले हफ्ते यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और यह इसी लेवल के आस-पास घूम रहे हैं। इससे इस स्टॉक में मजबूत तेजी के संकेत दिख रहे हैं।


    सावंत के मुताबिक वीकली चार्ट पर इसने सॉसर पैटर्न को ब्रेक किया है तो डेली चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटम के साथ बुलिश पैटर्न जारी रखा है। मोमेंटम इंडिकेटिर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी सभी टाइम फ्रेम में 60 के ऊपर बना हुआ है जो आगे शानदार तेजी का संकेत दे रहा है। सावंत के मुताबिक इसे 2300 रुपये और फिर 2455 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। इसे 2000 रुपये और फिर 1870 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। सावंत ने 2000 रुपये के स्टॉप लॉस पर रखकर 2300 रुपये और 2455 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है।

    इनकम टैक्स की दरों में होनी चाहिए भारी कटौती, दिग्गज अर्थशास्त्री ने इस कारण बताया जरूरी

    वहीं दूसरी तरफ इनक्रेड इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी एडवायजरी) गौरव बिस्सा का मानना है कि अगर इसके शेयर मंथली चार्ट पर फिलहाल 67 के आरएसई लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं और एक बार अगर यह 70 के लेवल को पार करता है तो यह 2300 रुपये पर पहुंच सकता है।

    Multibagger Stocks: ऑटो पार्ट्स बेचने वाली यह कंपनी दे रही ₹27 का डिविडेंड, निवेशकों को बना चुका है करोड़पति

    एक साल में 145% चढ़ा है CEAT का शेयर

    CEAT के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 890 रुपये पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 11 महीने में ही यह 145 फीसदी उछलकर 25 मई 2023 को 2,181.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है और रिकॉर्ड हाई से यह 5 फीसदी से भी अधिक टूट चुका है लेकिन 2455 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से यह मौजूदा लेवल से करीब 21 फीसदी मजबूत हो सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।