Get App

Tata Motors पर क्या करे निवेशक? खरीदें या बेचें? जानें ब्रोकरेज हाउस की राय

Tata Motors की ओर से डीमर्जर का ऐलान किए जाने के बाद से ही शेयर ज्यादा सुर्खियों में हैं डीमर्जर से कंपनी दो लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी साथ ही पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल भी दो हिस्सों में बंट जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 11:13 PM
Tata Motors पर क्या करे निवेशक? खरीदें या बेचें? जानें ब्रोकरेज हाउस की राय
टाटा मोटर्स की ओर से डीमर्जर का ऐलान किया गया है।

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की ओर से हाल में कंपनी के डीमर्जर का ऐलान किया गया था। इसके बाद से शेयर एक हजार रुपये के ऊपर देखने को मिल रहा है। वहीं 6 मार्च को शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली है। शेयर में बुधवार को एनएसई पर 3.6 रुपये (0.35%) की गिरावट देखने को मिली और शेयर 1018.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसका एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1065.60 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस शेयर पर मिलाजुली राय दे रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में

टाटा मोटर्स का होगा डीमर्जर

टाटा मोटर्स की ओर से डीमर्जर का ऐलान किए जाने के बाद से ही शेयर ज्यादा सुर्खियों में हैं। डीमर्जर से कंपनी दो लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी। साथ ही पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल भी दो हिस्सों में बंट जाएंगे। इस बीच एक तरफ शेयरखान टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश दिखाई दे रहा है तो वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर प्राइज टारगेट को घटा दिया है।

शेयरखान की रिसर्च रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें