Tata Motors बनी दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी गाड़ी कंपनी, निवेश को लेकर अब एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुझान है। एक दिन पहले यह इंट्रा-डे में 634.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और आज भी यह उछलकर इसके करीब पहुंच गया। शेयरों की तेजी के दम पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स अब दुनिया की 16वीं सबसे अधिक मार्केट कैप वाली गाड़ी कंपनी बन गई है

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors ने 7 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जून तिमाही के बिजनेस की जानकारी दी थी। इसके हिसाब से जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कारों की बिक्री में सालाना आधार पर तेज उछाल रही।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुझान है। एक दिन पहले यह इंट्रा-डे में 634.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और आज भी यह उछलकर इसके करीब 630.40 रुपये तक पहुंच गया था। शेयरों की तेजी के दम पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स अब दुनिया की 16वीं सबसे अधिक मार्केट कैप वाली गाड़ी कंपनी बन गई है और इस मामले में इसने किया कॉरपोरेशन (Kia Corporation) को पीछे छोड़ दिया है। इसका मार्केट कैप 2.07 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 628.50 रुपये (Tata Motors Share Price) पर बंद हुए हैं। एक दिन पहले यह 618.45 रुपये पर बंद हुआ था।

    Tata Motors के शेयरों में तेजी की क्या है वजह

    कंपनी ने 7 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जून तिमाही के बिजनेस की जानकारी दी थी। इसके हिसाब से जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कारों की बिक्री में सालाना आधार पर तेज उछाल रही। कंपनी ने जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक जगुआर लैंड रोवर की जून तिमाही में चीन को छोड़ वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 93,253 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं खुदरा बिक्री 29 फीसदी उछलकर 1,01,994 यूनिट्स पर पहुंच गई।


    लगातार पांचवे दिन Kalyan Jewellers में उछाल, इस कारण शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

    अब कंपनी का अनुमान है कि जेएलआर का अप्रैल-जून में 40 करोड़ पौंड (4247.30 करोड़ रुपये) का पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो रहेगा। इस पूरे वित्त वर्ष के लिए यह अनुमान 200 करोड़ पौंड (21.2 हजार करोड़ रुपये) का है। जेएलआर टाटा मोटर्स के कारोबार के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि टाटा मोटर्स के रेवेन्यू में 60 फीसदी हिस्सा इसी का है।

    Multibagger Stocks: 75 पैसे के शेयर ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी एक्सपर्ट्स को दिख रहा दम

    निवेश को लेकर एक्सपर्ट की क्या है राय

    घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स के कारोबार में आगे ग्रोथ दिख सकती है क्योंकि जगुआर लैंड रोवर के लिए सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें सुलझ रही हैं और घरेलू कारोबार की बात करें तो कमोडिटी से जुड़ी चुनौतियां अब स्थिर हो रही हैं यानी टाटा मोटर्स में अच्छी रिकवरी दिख सकती है। जेएलआर की बात करें तो इसका फोकस इलेक्ट्रिक वेईकल्स पर है जिसकी मांग आने वाले दौर में बढ़ेगी। इसके अलावा टाटा के कॉमर्शियल गाड़ियों की भी बिक्री में इजाफा की उम्मीद है। इन कारणों से ब्रोकरेज ने इसे 700 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 11, 2023 2:07 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।