Uno Minda Shares: यूनो मिंडा के शेयर आज 2% से अधिक उछलकर फिसल गए और रेड जोन में आ गए। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस के मुताबिक इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। सीएलएसए के एनालिस्ट्स का मानना है कि यह नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। आज बीएसई पर यह 0.35% की हल्की गिरावट के साथ ₹1104.60 पर बंद हुआ है लेकिन इस लेवल तक आने से पहले यह 2.03% की बढ़त के साथ ₹1130.95 तक पहुंचा था। एक महीने में इसके शेयर करीब 10% मजबूत हुए हैं। सीएलएसए ने ₹1304 के टारगेट प्राइस और आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।