Get App

Mutual Fund: शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव, म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खतरा या मौका?

पिछले छह महीनों में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव से म्यूचुअल फंड इनफ्लो 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। स्मॉल और मिड-कैप फंड्स में निवेशकों ने पैसा निकाला, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि SIP निवेशकों को लॉन्ग-टर्म रणनीति बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि बाजार में गिरावट के बाद आमतौर पर रिकवरी होती है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 6:41 PM
Mutual Fund: शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव, म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खतरा या मौका?
सितंबर 2024 से Nifty 50 में 15.65%, Nifty Midcap 100 में 21.14%, और Nifty Small Cap 100 में 23.94% की गिरावट दर्ज की गई है।

Mutual Fund SIP Investment: पिछले छह महीनों में भारतीय शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सितंबर 2024 से Nifty 50 में 15.65%, Nifty Midcap 100 में 21.14%, और Nifty Small Cap 100 में 23.94% की गिरावट दर्ज की गई है।

इस गिरावट का असर म्यूचुअल फंड्स पर भी पड़ा है। फरवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। ICRA Analytics के अनुसार, फरवरी में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 26.17% घटा। वंहीं, कुल म्यूचुअल फंड इनफ्लो जनवरी के ₹1.87 लाख करोड़ से गिरकर ₹40,063 करोड़ रह गया, यानी 78.64% की भारी गिरावट।

म्यूचुअल फंड में निवेश घटने की वजह?

शेयर मार्केट में जब भी बड़ा करेक्शन होता है, तो निवेशकों का भरोसा कुछ कमजोर हो जाता है। आर्थिक अनिश्चितता के चलते दुनियाभर में शेयर बाजार में गिरावट आई और भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते भी कुछ सेक्टर दबाव में रहे। इस दौरान डिफेंस जैसे प्रमुख सेक्टर ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इन सबके चलते निवेशकों का भरोसा डगमगाया और उन्होंने म्यूचुअल फंड में निवेश घटा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें