Coforge Share Price: चार कारोबारी दिनों में तीन में आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोफोर्ज के शेयर फिसले हैं और इस दौरान यह करीब 8% टूटा है। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी इसके सबसे बड़े क्लाइंट्स में शुमार साबरे (Sabre) के कारोबारी नतीजे ने दबाव बनाया जिसके चलते इसके शेयर अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर 35% फिसल गए। इसका झटका घरेलू स्टॉक मार्केट में भी दिखा और कोफोर्ज के शेयर धड़ाम हो गए। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 5.78% की गिरावट के साथ ₹1606.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03% की गिरावट के साथ ₹1602.00 के भाव तक आ गया था।
Sabre के झटके से क्यों सहमे Coforge के शेयर।
साबरे को चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही अप्रैल-जून 2025 का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट कंपनी के शुरुआती गाइडेंस से कम रहा। इसके अलावा कंपनी ने एयर डिस्ट्रीब्यूशन वॉल्यूम का गाइडेंस घटाकर 4%-10% कर दिया है जबकि पहले दोहरे अंकों की ग्रोथ का गाइडेंस था। रेवेन्यू के ग्रोथ का गाइडेंस भी हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ से घटाकर फ्लैट से लो-सिंगल डिजिट कर दिया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट के ग्रोथ का गाइ़़डेंस भी $63 करोड़ से घटाकर $53-$57 करोड़ कर दिया।
कोफोर्ज की कैसी है कारोबारी सेहत?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कोफोर्ज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 138.4% और तिमाही आधार पर 21.5% उछलकर ₹317 करोड़ पर पहुंच गया। रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 56.5% बढ़कर ₹3,689 करोड़ पर पहुंच गया। सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 61 बेसिस प्वाइंट्स सुधरकर 17.5% पर पहुंच गया। हालांकि जून तिमाही में कंपनी को $50.7 करोड़ के नए डील मिले जबकि मार्च तिमाही में इसे करीब $210 करोड़ की नई डील्स मिली थीं। हालांकि एक साल में जिन ऑर्डर्स पर काम करना है, उसकी साइज तिमाही आधार पर 3% और सालाना आधार पर 44% बढ़कर $154 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने हर शेयर ₹4 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया।
कोफोर्ज के शेयर पिछले साल 12 अगस्त 2024 को ₹1154.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह चार ही महीने में 73.62% उछलकर 30 दिसंबर 2024 को ₹2003.59 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी और 4 ने होल्ड और 7 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2400 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1140 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।