Get App

Coforge Share Price: इस एक वजह से शेयर धड़ाम, चार दिनों में तीन दिन आया नीचे

Coforge Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कोफोर्ज के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह भाव 6% से अधिक टूट गए। चार कारोबारी दिनों में आज तीसरे कारोबारी दिन इसमें मुनाफावसूली का झोंका आया। इस दौरान यह करीब 8% फिसल चुका है। जानिए कि आखिर कोफोर्ज के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:58 PM
Coforge Share Price: इस एक वजह से शेयर धड़ाम, चार दिनों में तीन दिन आया नीचे
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में Coforge का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 138.4% और तिमाही आधार पर 21.5% उछलकर ₹317 करोड़ पर पहुंच गया।

Coforge Share Price: चार कारोबारी दिनों में तीन में आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोफोर्ज के शेयर फिसले हैं और इस दौरान यह करीब 8% टूटा है। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी इसके सबसे बड़े क्लाइंट्स में शुमार साबरे (Sabre) के कारोबारी नतीजे ने दबाव बनाया जिसके चलते इसके शेयर अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर 35% फिसल गए। इसका झटका घरेलू स्टॉक मार्केट में भी दिखा और कोफोर्ज के शेयर धड़ाम हो गए। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 5.78% की गिरावट के साथ ₹1606.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03% की गिरावट के साथ ₹1602.00 के भाव तक आ गया था।

Sabre के झटके से क्यों सहमे Coforge के शेयर।

साबरे को चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही अप्रैल-जून 2025 का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट कंपनी के शुरुआती गाइडेंस से कम रहा। इसके अलावा कंपनी ने एयर डिस्ट्रीब्यूशन वॉल्यूम का गाइडेंस घटाकर 4%-10% कर दिया है जबकि पहले दोहरे अंकों की ग्रोथ का गाइडेंस था। रेवेन्यू के ग्रोथ का गाइडेंस भी हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ से घटाकर फ्लैट से लो-सिंगल डिजिट कर दिया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट के ग्रोथ का गाइ़़डेंस भी $63 करोड़ से घटाकर $53-$57 करोड़ कर दिया।

अब साबरे की कोफोर्ज से कनेक्शन की बात करें तो इस साल मार्च में साबरे के साथ कोफोर्ज ने कई वर्षों के लिए $156 करोड़ की डील साइन की थी। साबरे एक ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी है और इस सौदे के तहत कोफोर्ज का काम इसके प्रोडक्ट रोडमैम में तेजी लाना है। यह कॉन्ट्रैक्ट 13 साल के लिए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें