Coforge Share Price: चार कारोबारी दिनों में तीन में आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कोफोर्ज के शेयर फिसले हैं और इस दौरान यह करीब 8% टूटा है। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी इसके सबसे बड़े क्लाइंट्स में शुमार साबरे (Sabre) के कारोबारी नतीजे ने दबाव बनाया जिसके चलते इसके शेयर अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर 35% फिसल गए। इसका झटका घरेलू स्टॉक मार्केट में भी दिखा और कोफोर्ज के शेयर धड़ाम हो गए। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 5.78% की गिरावट के साथ ₹1606.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03% की गिरावट के साथ ₹1602.00 के भाव तक आ गया था।