Get App

फेडरल बैंक और पेटीएम निवेश के लिए बेहतर विकल्प, जानें अगले हफ्ते के दो अन्य टॉप पिक

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट सुदीप शाह का कहना है कि चार्ट्स की मानें तो फेडरल बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया, 'स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज तेजी का संकेत दे रहे हैं और सीक्वेंस में भी मजबूती का ट्रेंड है।' सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 10:09 PM
फेडरल बैंक और पेटीएम निवेश के लिए बेहतर विकल्प, जानें अगले हफ्ते के दो अन्य टॉप पिक
टेक्निकल एक्सपर्ट सुदीप शाह के मुताबिक, अगले हफ्ते इंडियन होटल्स और कोफोर्ज पर दांव लगाया जा सकता है।

एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट सुदीप शाह का कहना है कि चार्ट्स की मानें तो फेडरल बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया, 'स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज तेजी का संकेत दे रहे हैं और सीक्वेंस में भी मजबूती का ट्रेंड है।' सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड हैं।

शाह वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) को लेकर बुलिश हैं। उनके मुताबिक, पिछले 6 महीनों में पेटीएम का रेशियो चार्ट निफ्टी के मुकाबले ज्यादा टॉप और बॉटम पर है। उन्होंने कहा, 'सभी मोमेंटम आधारित इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूत बुलिश मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहे हैं। डेली और वीकली RSI सुपर बुलिश जोन में है।'

उन्होंने कहा कि तमाम टेक्निकल फैक्टर्स से पता चलता है कि शेयर बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। अहम लेवल के बारे में उनका कहना था कि 23,850-23,800 का जोन इंडेक्स के लिए तात्कालिक सपोर्ट के तौर पर काम करेगा। अगर इंडेक्स 23,800 के नीचे गिरता है, तो 200 दिनों का EMA इंडेक्स के लिए अगले अहम सपोर्ट के तौर पर काम करेगा, जो फिलहाल 23,532 के स्तर पर है।

शाह के मुताबिक, 24,500-24,550 का जोन इंडेक्स के लिए अहम बाधा है। 24,550 से ऊपर किसी भी लेवल के बाद इंडेक्स में शॉर्ट टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी इंडेक्स के बारे में उन्होंने कहा कि 52,500-52,600 का जोन इंडेक्स के लिए तात्कालिक बाधा है। इससे ऊपर पहुंचने के बाद इंडेक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 53,200 का लेवल छू सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें