एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट सुदीप शाह का कहना है कि चार्ट्स की मानें तो फेडरल बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया, 'स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज तेजी का संकेत दे रहे हैं और सीक्वेंस में भी मजबूती का ट्रेंड है।' सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड हैं।