Get App

Why FMCG stocks Fall: डाबर के कमजोर Q4 नतीजों ने तोड़ी बाकी एफएमसीजी शेयरों की कमर, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1% टूटा

Why FMCG stocks Fall: डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer, ITC, Emami, Colgate Palmolive जैसे शेयर 1-2 फीसदी तक लुढ़के है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 08, 2025 पर 11:57 AM
Why FMCG stocks Fall: डाबर के कमजोर Q4 नतीजों ने तोड़ी बाकी एफएमसीजी शेयरों की कमर, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1% टूटा
डाबर के नतीजों के बाद ज़्यादातर एनालिस्टों ने या तो स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया या अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है।

Why FMCG stocks Fall: कमजोर तिमाही नतीजों के चलते एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India) के शेयर गुरुवार 8 मई को इंट्राडे में 4 फीसदी टूटा। डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer, ITC, Emami, Colgate Palmolive जैसे शेयर 1-2 फीसदी तक लुढ़के है।

बता दें कि चौथी तिमाही में डाबर का मुनाफा 8.4% घटकर 312.7 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 341.2 करोड़ रुपये पर रही थी। कंपनी की आमदनी भी सपाट रही। डाबर की आय 2,830.14 करोड़ रही, जो पिछले साल की 2,814.6 करोड़ रुपये पर रही थी।

11.32 बजे के आसपास डाबर का शेयर एनएसई पर 10.60 रुपये यानी 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 471.50 रुपये के आसपास ट्रेड करता नजर आया।

नतीजों के बाद ज़्यादातर एनालिस्टों ने या तो स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया या अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। जिसके चलते आज शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है। डाबर इंडिया पर कवरेज करने वाले 32 एनालिस्टों में से 18 ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है जबकि 7 एनालिस्टों ने 'Hold' और 7 एनालिस्टों ने इसे 'Sell' की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें