Why FMCG stocks Fall: कमजोर तिमाही नतीजों के चलते एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India) के शेयर गुरुवार 8 मई को इंट्राडे में 4 फीसदी टूटा। डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer, ITC, Emami, Colgate Palmolive जैसे शेयर 1-2 फीसदी तक लुढ़के है।