India Cements Shares: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान है। इस शानदार रुझान पर शेयर करीब 11 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गए। यह तेजी इसलिए आई है क्योंकि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एक सौदे को मंजूरी दी है। इस मंजूरी पर शेयर 11 फीसदी उछलकर 376.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 8.01 फीसदी के उछाल के साथ 366.15 रुपये के भाव (India Cements Share Price) पर बंद हुआ है।