Get App

Why Metal Stocks Fall: चीन ने किया यह काम, मेटल शेयर धड़ाम, ढह गया मार्केट

Why Metal Stocks Fall: सेल (SAIL), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंद कॉपर (Hind Copper) और एनएमडीसी (NMDC) जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 3-6 फीसदी तक टूट गए तो मेटल शेयरों का निफ्टी इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक फिसल गया। मेटल स्टॉक्स में बिकवाली का कनेक्शन पड़ोसी देश चीन से है। जानिए कि चीन ने ऐसा क्या किया कि मेटल स्टॉक्स ढह गए और आखिर इसका इतना असर क्यों पड़ता है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:42 PM
Why Metal Stocks Fall: चीन ने किया यह काम, मेटल शेयर धड़ाम, ढह गया मार्केट
Why Metal Stocks Fall: हाई लेवल की मीटिंग में चीन ने राहत से जुड़ा वादा तो किया लेकिन इससे जुड़ी अधिक डिटेल्स नहीं दी। इसके चलते मेटल स्टॉक्स भहराकर गिर पड़े। (File Photo- Pexels)

Why Metal Stocks Fall: घरेलू स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200 प्वाइंट्स टूट गया और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया। मार्केट पर आज सबसे तगड़ा दबाव मेटल शेयरों ने बनाया जिसका निफ्टी इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक फिसल गया। सेल (SAIL), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंद कॉपर (Hind Copper) और एनएमडीसी (NMDC) जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 3-6 फीसदी तक टूट गए। मेटल स्टॉक्स में बिकवाली का कनेक्शन पड़ोसी देश चीन से है। जानिए कि चीन ने ऐसा क्या किया कि मेटल स्टॉक्स ढह गए और आखिर इसका इतना असर क्यों पड़ता है?

Metal Stocks में बिकवाली का चीन से है कनेक्शन

मेटल स्टॉक्स में बिकवाली का कनेक्शन पड़ोसी देश चीन से है। चीन में इकॉनमी को सुधारने के लिए राहत पैकेज का वादा किया गया है लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी गई है। गुरुनार को चीन ने अपनी उच्च-स्तरीय आर्थिक बैठक में विकास को बढ़ावा देने की योजनाओं पर जोर दिया। हालांकि निवेशकों को इस बात से निराशा हुई कि क्योंकि यह कैसे होगा, इसे लेकर अधिकारियों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

इस हफ्ते की शुरुआत में चीन ने 14 साल में पहली बार 14 अपनी मौद्रिक नीति में बदलाव का संकेत देकर मार्केट को चौंका दिया था लेकिन निवेशकों को भरोसा नहीं है क्योंकि वे मानते हैं कि बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन पैकेज अब भी संभव नहीं है। इसके अलावा सितंबर के आखिरी से शुरू किए गए प्रोत्साहन उपायों ने अब तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में कोई प्रभावी बदलाव नहीं लाया है। हालिया आर्थिक आंकड़ों के मुताबिक चीन अभी भी मंदी, कमजोर मांग और हाउसिंग मार्केट में गिरावट से जूझ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें