केंद्र सरकार ने एक नोटीफिकेशन जारी करके 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का एलान किया है। इस खबर के चलते पेपर स्टॉक्स को आज पंख लग गए हैं। शेयर बाजार के दिग्गजों के मुताबिक पेपर स्टॉक इस उम्मीद में कुलाचें भर रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से पेपर इंडस्ट्री को फायदा होगा। जानकारों का मामना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के चलते पेपर का उपयोग बढ़ेगा और पेपर बनाने वाली कंपनियों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।