Get App

paper stocks का जोश हाई, जानिए एक्सपर्ट्स की कहां है नजर

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के केंद्र सरकार के एलान से पेपर शेयरों में जोश आय है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2021 पर 5:59 PM
paper stocks का जोश हाई, जानिए एक्सपर्ट्स की कहां है नजर

केंद्र सरकार ने एक नोटीफिकेशन जारी करके 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का एलान किया है। इस खबर के चलते पेपर स्टॉक्स को आज पंख लग गए हैं। शेयर बाजार के दिग्गजों के मुताबिक पेपर स्टॉक इस उम्मीद में कुलाचें भर रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से पेपर इंडस्ट्री को फायदा होगा। जानकारों का मामना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के चलते पेपर का उपयोग बढ़ेगा और पेपर बनाने वाली कंपनियों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।

आज के कारोबार में Pudumjee Paper, Orient Paper और Emami Paper जैसे स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के फैसले से पेपर स्टॉक्स के लिए शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट में सुधआर देखने को मिलेगा।

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के केंद्र सरकार के एलान से पेपर शेयरों में जोश आय है। Swastika Investmart के संतोष मीना भी अविनाश गोरक्षकर की ही हिमायत करते हुए कह रहे हैं कि सभी कमोडिटी शेयरों की तरह ही पेपर स्टॉक भी जोश में हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के फैसले से इस तेजी को और ईंधन मिल गया है। उन्होंने आगे कहा कि पेपर शेयरों के लिए आउटलुक बुलिश है लेकिन शेयरों का चुनाव करते समय सावधानी बरतें।

संतोष मीना की JK Paper और Pudumji Paper में खरीदारी कि सलाह है। इनकी JK Paper में वर्तमान लेवल पर 320-370 के लक्ष्य के लिए 238 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। ये लक्ष्य मीडियम टर्म के लिए है। Pudumji Paper में भी संतोष मीना की खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक के लिए 47.5 रुपए पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है अगर ये रजिस्टेंस पार हो जाता है तो फिर ये शेयर 60 रुपए तक जा सकता है। इस खरीद के लिए 39  रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। Equity99 के राहुल शर्मा की भी Orient Papers में 27 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 37 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीद की सलाह है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें