Get App

एक साल में 2352% रिटर्न वाले Bharat Global के शेयरों का लेन-देन बंद, SEBI ने इस कारण लगाई रोक

Bharat Global Developers Trading Suspended: शेयर मार्केट में कारोबार शुरू हो चुका है लेकिन भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों का लेन-देन आप नहीं कर पा रहे होंगे। इसकी एक बड़ी वजह है और वजह है सेबी। सेबी ने इसका लेन-देन अगले आदेश तक रोक दिया है। यह शेयर 11 महीने में रॉकेट की स्पीड से करीब 3277 फीसदी ऊपर चढ़ा था। अब इसी तेजी पर सेबी की निगाहें तिरछी हुई हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:57 AM
एक साल में 2352% रिटर्न वाले Bharat Global के शेयरों का लेन-देन बंद, SEBI ने इस कारण लगाई रोक
Bharat Global Developers Trading Suspended: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों की ट्रेडिंग बाजार नियामक सेबी के आदेश पर बंद हो गई है।

Bharat Global Developers Trading Suspended: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों की ट्रेडिंग बाजार नियामक सेबी के आदेश पर बंद हो गई है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आदेश के मुताबिक अगली नोटिस तक इसके शेयरों का लेन-देन नहीं हो सकेगा। सेबी ने इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स को अगले आदेश तक कैपिटल मार्केट में आने पर भी रोक लगा दिया है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 20 दिसंबर को यह 5 फीसदी टूटकर 1236.45 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ था लेकिन एक साल के निचले स्तर से अभी भी यह 2352 फीसदी ऊपर है।

SEBI ने क्यों की Bharat Global Developers पर कार्रवाई?

सेबी के मुताबिक सोशल मीडिया पोस्ट्स और 16 दिसंबर 2024 की तारीख में मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। इन शिकायतों में कंपनी के फाइनेंशियल और डिस्क्लोजर को लेकर संदेह जताया गया था। सेबी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 तक भारत ग्लोबल का रेवेन्यू, खर्च, फिक्स्ड एसेट् और कैश फ्लो बहुत कम था लेकिन मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों में रेवेन्यू और खर्चों में तेज उछाल दिखी। दिसंबर 2023 में मैनेजमेंट में बदलाव के बाद कंपनी ने तेजी से अपना कारोबार बढ़ाया, बड़े पैमाने पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट किए और हाई वैल्यू डील्स की। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2024 में प्रिफरेंशियल शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के एक दिन पहले छह नई इकाईयां सेटअप की।

सेबी का कहना है कि कंपनी ने झूठे खुलासों, नकली और जाली ऑर्डर्स और कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए निवेशकों को शेयरों को खरीदने के लिए गुमराह किया। इसके चलते शेयरों के भाव तेजी से चढ़े जिसका फायदा उन्हें मिला जिन्हें प्रिफरेंशियल शेयर मिले थे। ऐसे में सेबी ने कड़ा कदम उठाया है और शेयरों का लेन-देन अगले आदेश तक रोक दिया गया। साथ ही प्रमोटर्स समेत कुछ को शेयर मार्केट में एंट्री से ही रोक दिया है। जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनके खाते जिस बैंक में हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी डेबिट लेन-देन न किया जाए। साथ ही इन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी देने को कहा गया है। इसमें से कुछ के तो गलत तरीके से कमाए गए मुनाफे को जब्त किया जा चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें