Bharat Global Developers Trading Suspended: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों की ट्रेडिंग बाजार नियामक सेबी के आदेश पर बंद हो गई है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आदेश के मुताबिक अगली नोटिस तक इसके शेयरों का लेन-देन नहीं हो सकेगा। सेबी ने इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स को अगले आदेश तक कैपिटल मार्केट में आने पर भी रोक लगा दिया है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 20 दिसंबर को यह 5 फीसदी टूटकर 1236.45 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ था लेकिन एक साल के निचले स्तर से अभी भी यह 2352 फीसदी ऊपर है।
