Get App

Share Market: शेयर बाजार में कल के क्रैश के बाद आज क्यों आई उछाल? जानें 5 बड़े कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 14 जनवरी को जबरदस्त वापसी की और सोमवार के सात महीने के निचले स्तर से उबरते हुए तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बेहतर ग्लोबल संकेतों, रुपये में मजबूती और दूसरे घरेलू कारणों से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा हुआ दिखा। कल के क्रैश के बाद आज शेयर बाजार में उछाल के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

Vikrant singhअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 3:03 PM
Share Market: शेयर बाजार में कल के क्रैश के बाद आज क्यों आई उछाल? जानें 5 बड़े कारण
Share Market: शेयर बाजार में कल के क्रैश के बाद आज क्यों आई उछाल? जानें 5 बड़े कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 14 जनवरी को जबरदस्त वापसी की और सोमवार के सात महीने के निचले स्तर से उबरते हुए तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बेहतर ग्लोबल संकेतों, रुपये में मजबूती और दूसरे घरेलू कारणों से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा हुआ दिखा। अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी और बड़ी कंपनियों के वैल्यूएशन में स्थिरता ने भी इस रिकवरी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स दोपहर तक 308 अंक या 0.4% बढ़कर 76,638 पर और एनएसई निफ्टी 108 अंक या 0.5% बढ़कर 23,194 पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स 0.7% तक चढ़े।

कल के क्रैश के बाद आज शेयर बाजार में उछाल के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. बेहतर ग्लोबल संकेत

हालिया रिपोर्टों से संकेत मिला है डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद एक बार में बड़ी बढ़ोतरी के बजाय चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे टैरिफ में बढ़ोतरी को लागू कर सकता है। इससे महंगाई से जुड़े जोखिम कम हो जाएगा। ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजारों में इस खबर से कुछ राहत देखने को मिली। चीन, हांगकांग, सिडनी और ताइवान के एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई। अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स ने सोमवार की मामूली रिकवरी को आगे बढ़ाया। S&P 500 फ्यूचर्स में आज 0.3% की बढ़ोतरी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें