Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 14 जनवरी को जबरदस्त वापसी की और सोमवार के सात महीने के निचले स्तर से उबरते हुए तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बेहतर ग्लोबल संकेतों, रुपये में मजबूती और दूसरे घरेलू कारणों से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा हुआ दिखा। अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी और बड़ी कंपनियों के वैल्यूएशन में स्थिरता ने भी इस रिकवरी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स दोपहर तक 308 अंक या 0.4% बढ़कर 76,638 पर और एनएसई निफ्टी 108 अंक या 0.5% बढ़कर 23,194 पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स 0.7% तक चढ़े।
