Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार में आज 2 सितंबर को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी पहले सुबह के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए। लेकिन बाद अचानक हुई तेज बिकवाली ने पूरी तस्वीर बदल दी। सेंसेक्स दिन के हाई से 700 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,550 अंक के नीचे चला गया।
दोपहर 2:26 बजे के करीब, सेंसेक्स 301 अंक या 0.37% गिरकर 80,065.40 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 85.95 अंक या 0.35% गिरकर 24,539.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,761 और निफ्टी ने 24,756 का इंट्राडे हाई छुआ था।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे तीन अहम कारण रहे-
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर रुख का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसमें डॉव जोन्स 200 अंक नीचे, जबकि नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स क्रमशः 0.64% और 0.5% नीचे कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी डॉलर पांच हफ्तों के निचले स्तर पर टिका रहा, जबकि सोना ने आज 1.06 लाख का नया रिकॉर्ड हाई छू लिया।
निवेशकों की नजरें अब इस हफ्ते अमेरिकी इकोनॉमी के आने वाले आंकड़ों पर टिकी है। माना जा रहा है कि इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर और अधिक स्पष्टता आएगी।
फेडरल रिजर्व की इसी महीने 16-17 सितंबर को बैठक होने वाली है। मार्केट इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहा है। लेकिन अगर अगस्त के रोजगार आंकड़े बेहद कमजोर निकले तो 50 बेसिस पॉइंट्स की बड़ी कटौती भी हो सकती है। इसके अलावा, 11 सितंबर को आने वाली अमेरिकी महंगाई के आंकड़े भी फेडरल रिजर्व की बैठक के लिहाज से काफी अहम होंगे।
2. निफ्टी एक्सपायरी के चलते अस्थिरता
निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब गुरुवार से बदलकर मंगलवार हो गई है। ये बदलाव सिंतबर से लागू हुआ था, जिसके बाद आज पहली बार मंगलवार को इंडेक्स की एक्सपायरी हुई। वीकली एक्सपायरी के दिन अक्सर निफ्टी में काफी वाइल्ड स्विंग्स देखने को मिलते रहे हैं। आज भी शेयर बाजारों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे एक और बड़ी वजह मुनाफावसूली रही। दिन के हाई स्तर से देखें तो, सेंसेक्स पिछले दो दिनों में 900 अंकों तक चढ़ गया था। ऐसे में कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने इस स्तर पर मुनाफा वसूली करना बेहतर समझा। इस बिकवाली का सबसे अधिक असर बैंकिंग शेयरों पर दिखाई दिया। बैंक निफ्टी इंडेक्स दिन के उच्च स्तर से 600 अंकों तक टूट गया।
निवेशक फिलहाल GST काउंसिल की बैठक के फैसलों का इंतजार कर रहे हैं, जो कल 3 सितंबल से शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि काउंसिल करीब 175 उत्पादों पर 10% तक GST घटा सकती है। इनमें शैंपू से लेकर हाइब्रिड कार और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया, "घरेलू आर्थिक माहौल और मांग की स्थिति मजबूत बनी हुई है, लेकिन 50% का अमेरिकी टैरिफ भारतीय बाजार की बढ़त को सीमित कर सकता है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।