Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 22 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और अमेरिका में बढ़ते फिस्कल डेफिसिट को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की मनोबल को कमजोर किया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1108 अंकों तक गिरकर 80,591.68 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक नीचे 80,951.99 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 327 अंको का गोता लगाकर 24,462 के स्तर तक फिसल गया था। कारोबार के अंत में निफ्टी 50 203.75 अंक नीचे 24,609.70 पर बंद हुआ।