Get App

शेयर बाजार इन 4 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 644 अंक टूटा, अमेरिका ने दी निवेशकों को नई टेंशन

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 22 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और अमेरिका में बढ़ते फिस्कल डिफिसिट को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 869 अंकों तक गिरकर 80,727.11 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 271 अंक गिरकर 24,541.60 पर आ गया

Vikrant singhअपडेटेड May 22, 2025 पर 6:41 PM
शेयर बाजार इन 4 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 644 अंक टूटा, अमेरिका ने दी निवेशकों को नई टेंशन
Share Market Fall: शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका के फिस्कल डेफिसिट को लेकर चिंता रही

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 22 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और अमेरिका में बढ़ते फिस्कल डेफिसिट को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की मनोबल को कमजोर किया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1108 अंकों तक गिरकर 80,591.68 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक नीचे 80,951.99 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 327 अंको का गोता लगाकर 24,462 के स्तर तक फिसल गया था। कारोबार के अंत में निफ्टी 50 203.75 अंक नीचे 24,609.70 पर बंद हुआ।

हालांकि बाद में इनमें थोड़ी रिकवरी हुई। लेकिन फिर भी कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644 अंक या 0.79 फीसदी नीचे लुढ़कर 80,951 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 203.75 अंक या 0.82 फीसदी टूटकर 24,609.70 के स्तर पर बंद हुआ।

यह गिरावट चौतरफा रही। NSE के सभी 13 मुख्य सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, HCL टेक, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहें।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण रहे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें