Get App

Share Market: शेयर बाजार में 3 दिनों से धुआंधार तेजी, सेंसेक्स 1700 अंक उछला, जानें क्या है कारण

Share Market Rally: GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन धुंआधार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 900 अंक बढ़कर 80,914 पर पहुंच गया। पिछले 3 दिन में इसमें 1700 अंकों या 2 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे क्या ये संकेत मिल रहा है कि बाजार ने बुरे समय को पीछे छोड़ दिया है? आइए समझते हैं कि इस तेजी के पीछे क्या कारण हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 3:24 PM
Share Market: शेयर बाजार में 3 दिनों से धुआंधार तेजी, सेंसेक्स 1700 अंक उछला, जानें क्या है कारण
Share Market Rally: शेयर बाजार की नजर इस सप्ताह के अंत में होने वाली RBI की बैठक पर है

Share Market Rally: GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन धुंआधार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 900 अंक बढ़कर 80,914 पर पहुंच गया। पिछले 3 दिन में इसमें 1700 अंकों या 2 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे क्या ये संकेत मिल रहा है कि बाजार ने बुरे समय को पीछे छोड़ दिया है? आइए समझते हैं कि इस तेजी के पीछे क्या कारण हैं और निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए।

भारत सरकार ने पिछले शुक्रवार को देश की जीडीपी का आंकड़ा जारी किया। सरकार ने बताया कि सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 5.4% रही, जो पिछले सात तिमाहियों का इसका सबसे निचला स्तर है। हालांकि इस बुरे खबर का शेयर बाजार पर कोई असर नहीं दिखा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कमजोर GDP ग्रोथ के बावजूद बाजार में इतनी तेजी क्यों है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आंकड़ा पहले से ही डिस्काउंट हो चुका था यानी बाजार पहले ही इसकी आशंका जताकर रिएक्ट कर चुका था। अक्टूबर-नवंबर में जो करेक्शन देखा गया और सितंबर तिमाही के कमजोर कॉरपोरेट नतीजों ने इन चिंताओं को पहले ही समाहित कर लिया था।

इसकी जगह बाजार की नजर अब इस सप्ताह के अंत में होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैठक पर है। इस बैठक में RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों को लेकर फैसला करेगी, जिसका मार्केट इंतजार कर रहा है। इसके चलते बाजार का फोकस डिफेंसिव की जगह ब्याज दरों से जुड़े सेक्टर की ओर हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें