Get App

शेयर बाजार ने इन 4 कारणों से लगाई दहाड़, सेंसेक्स 650 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार

Share Market Rise Todyay: भारतीय शेयर बाजार में आज 6 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 650 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के पार पहुंच गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट से भी बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला

Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:31 PM
शेयर बाजार ने इन 4 कारणों से लगाई दहाड़, सेंसेक्स 650 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया।

Share Market Rise Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 6 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 650 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के पार पहुंच गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट से भी बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 582.95 अंकों या 0.72% की बढ़त के साथ 81,790.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.40 अंक या 0.74% चढ़कर 25,077.65 के स्तर पर बंद हुआ। मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में 5 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1) बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें