Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 सितंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंक तक उछल गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 320.25 अंक या 0.39% बढ़कर 83,013.96 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.35 अंक या 0.37% चढ़कर 25,423.60 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 14 कारोबार दिन में निफ्टी 1,000 अंकों से अधिक की उड़ान भर चुका है। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली।