Get App

शेयर बाजार में इन 4 कारणों से शानदार तेजी, Sensex 700 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों ने भरी उड़ान

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 20 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के कारोबार में करीब 700 अंक बढ़कर 77,318.94 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 188 अंकों की छलांग लगाई और अबयह 23,400 के पास कारोबार कर रहा है। ब्राडर मार्केट में हरियाली छाई रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछल गए

Vikrant singhअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:23 PM
शेयर बाजार में इन 4 कारणों से शानदार तेजी, Sensex 700 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों ने भरी उड़ान
Share Market Rally: बैंकिंग, डिफेंस और टेलीकॉम शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 20 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 454 अंक उछलकर 77,073 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 141 अंक बढ़कर 23,344 के स्तर पर बंद हुआ। ब्राडर मार्केट में हरियाली छाई रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछल गए। बैंकिंग, डिफेंस और टेलीकॉम शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

1. ट्रम्प की नीतिगत चिंताएं कम हुईं

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' रही। इस बयान से दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर तनाव कम होने का संकेत मिला है, जिसके बाद ग्लोबल शेयर बाजारों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए। वहीं हैंग सेंग और निक्केई 225 जैसे एशियाई इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "कम से कम शुरुआत में टैरिफ पर ट्रम्प के नरम रुख से शेयर बाजार के सेंटीमेंट के मजबूत रहने की उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें