Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 25 अप्रैल को भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 1,000 अक क्रैश होकर 78,800 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 335 अंकों का गोता लगाकर 23,908 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक पिटाई बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। इस गिरावट के चलते निवेशकों को शुरुआती कारोबार में करीब 10 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ। छोटे और मझोले शेयरों का तो और भी बुरा हाल रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 3 फीसदी टूट गया। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.5 फीसदी नीचे था। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।