पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनियों में शुमार वरुण बेवरेजेज के शेयर में बिकवाली का दबाव थम ही नहीं रहा है। गुरुवार 16 जनवरी को ढाई फीसदी की तेजी को छोड़ दें तो लगातार 8 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज फिर यह धड़ाम से गिर गया यानी कि 10 कारोबारी दिनों में से 9 में यह कमजोर हुआ और इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई। आज की बात करें तो यह 5 फीसदी से अधिक टूटा। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 556.95 रुपये के भाव (Varun Beverages Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी की गिरावट के साथ 545.40 रुपये तक गिर गया था। इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि बाकी ने होल्ड रेटिंग दी है।