Get App

क्यों गिर रहा Waaree Energies का शेयर? 5 में से 4 दिन टूटा भाव, अमेरिका से आ रहीं बुरी खबरें

Waaree Energies Shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में आज 18 जून को एक बार फिर गिरावट देखी गई। शेयर का भाव 3 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 2,691 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन यह शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले पांच में से चार कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर गिरे हैं। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका से आ रही खबरें हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 1:44 PM
क्यों गिर रहा Waaree Energies का शेयर? 5 में से 4 दिन टूटा भाव, अमेरिका से आ रहीं बुरी खबरें
Waaree Energies Shares: जून तिमाही में वारी एनर्जीज की ऑर्डर बुक 47,000 करोड़ रुपये की थी

Waaree Energies Shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में आज 18 जून को एक बार फिर गिरावट देखी गई। शेयर का भाव 3 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 2,691 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन यह शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले पांच में से चार कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर गिरे हैं। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका से आ रही खबरें हैं।

अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'One Big Beautiful Bill (वन बिग ब्यूटीफुल बिल)' का ड्राफ्ट पेश किया है, जिसमें सोलर और विंड एनर्जी सेक्टर को मिलने वाली टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है। नए बिल के मुताबिक, बड़े सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स के लिए टैक्स बेनिफिट 2028 तक पूरी तरह समाप्त कर दिए जाएंगे। वहीं घरेलू सोलर इंस्टॉलेशन और एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार के लिए मिलने वाली क्रेडिट्स इससे पहले ही बंद हो जाएंगी।

अमेरिका के एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर कहा कि सोलर और विंड जैसी अस्थायी बिजली के स्रोतों को ग्रिड के लिए "परजीवी" बताया था क्योंकि ये काम करने के लिए बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अमेरिकी सीनेट और हाउस दोनों इस प्रस्ताव को पारित करते हैं तो अमेरिकी सोलर इंडस्ट्री को गहरा झटका लगेगा। इस सेक्टर पर पहले से ही बढ़ती टैरिफ और ऊंची ब्याज दरों का दबाव है। उम्मीद है कि सीनेट इस बिल को 4 जुलाई से पहले पारित कर हाउस में वापस भेज देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें