Get App

Trent Share Price: बुधवार को फोकस में रहेगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, जानिए क्या है वजह

Trent Share Price: टाटा ग्रुप के Trent के शेयर पर बुधवार को बाजार की नजरें रहेंगी। इसकी वजह एक विदेशी कंपनी है। जानिए सुस्त तिमाही नतीजों के बाद क्या ट्रेंट के शेयरों में दोबारा तेजी देखने को मिल सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 8:39 PM
Trent Share Price: बुधवार को फोकस में रहेगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, जानिए क्या है वजह
Trent के स्टॉक को 25 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं।

Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल यूनिट ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों पर बुधवार, 16 जुलाई को निवेशकों का फोकस रह सकता है। इसका प्रमुख कारण है कनाडा की एथलीजर ब्रांड Lululemon की भारत में एंट्री और इसके लिए Trent की सहयोगी Tata CLiQ के साथ रणनीतिक साझेदारी।

Lululemon की एंट्री से Trent को फायदा

Lululemon ने ऐलान किया है कि वह 2026 की दूसरी छमाही में भारत में अपना पहला स्टोर खोलेगी। कंपनी ने इस पूरे रिटेल और ई-कॉमर्स संचालन के लिए Tata CLiQ को अपना पार्टनर चुना है। यह साझेदारी Lululemon के हाई-परफॉर्मेंस एथलेटिक और लाइफस्टाइल उत्पादों को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

Tata CLiQ असल में Trent की डिजिटल रिटेल मौजूदगी का हिस्सा है। यह Westside ब्रांड के तहत आता है। Tata CLiQ पर 4,000 से अधिक ब्रांड और 15 लाख से अधिक फैशन स्टाइल्स मौजूद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें