Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल यूनिट ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों पर बुधवार, 16 जुलाई को निवेशकों का फोकस रह सकता है। इसका प्रमुख कारण है कनाडा की एथलीजर ब्रांड Lululemon की भारत में एंट्री और इसके लिए Trent की सहयोगी Tata CLiQ के साथ रणनीतिक साझेदारी।