गिफ्ट निफ्टी से बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में 17 अप्रैल को कमजोर शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी ने ग्लोबल तनावों को नजरअंदाज कर दिया है । पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी ने अपने अहम स्तरों को फिर से हासिल कर लिया है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 1,000 अंकों की तेज बढ़त देखने को मिली है। सुबह 7.30 बजे के आसपास निफ्टी सूचकांक बुधवार के बंद के मुकाबले 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।