Get App

IT सेक्टर की तेजी क्या आपकी कराएंगी कमाई, जानिए सेक्टर पर क्या हैं बाजार दिग्गजों की राय

सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि छोटी अवधि में आईटी सेक्टर में अच्छी रैली की संभावना नजर आ रही है। हालांकि लंबी अवधि में यह देखना होगा कि यूएस की रिकवरी कितनी मजबूत है। जितना मजबूत इकोनॉमी डेटा आएगा उतना ही आईटी कंपनियों का डिमांड बढ़ता दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 9:19 AM
IT सेक्टर की तेजी क्या आपकी कराएंगी कमाई, जानिए सेक्टर पर क्या हैं बाजार दिग्गजों की राय
सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि छोटी अवधि में आईटी सेक्टर में अच्छी रैली की संभावना नजर आ रही है। हालांकि लंबी अवधि में यह देखना होगा कि यूएस की रिकवरी कितनी मजबूत है।

आईटी सेक्टर इस हफ्ते का सुपरस्टार रहा था। इस हफ्ते आईटी इंडेक्स 4.64 फीसदी की रैली दिखाई और छोटे-बड़े सभी तरह के शेयरों में बड़ी तेजी आई। कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे भी जारी कर दिए हैं। हालांकि किसी ने भी अच्छा गाइडेंस नहीं दिया हैं। बावजूद इसके इस सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल , US में ब्याज दरें घटने और मंदी की आशंका कम हुई है। बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। जिसके कारण आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आगे इस सेक्टर की चाल कैसी रहेगी। आइए जानते है बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट्स से।

मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि आईटी सेक्टर को एक्यूमलेट करने का यह अच्छा मौका है। उनका कहना है कि आईटी एक साइक्लिकल सेक्टर नहीं है। पिछले कुछ दिनों से आई तेजी केवल कैचअप रैली है। क्योंकि पोस्ट कोविड के बाद से आईटी सेक्टर में जो गिरावट आई, वहां से यह सेक्टर थोड़ी धीमी रही है। जिसके बाद यह थोड़ा कैचअप हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जिन सेक्टर में अब तक काफी तेजी आ चुकी है उन सेक्टर से मुनाफावसूली करके अब जिस सेक्टर में सेफ्टी नजर आ रही है उस सेक्टर में रिएलोकेशन होगा और डॉमेस्टिक फंड मैनेजर के फ्लो के अंदर आईटी सेक्टर उसका बेनिफिसरी सेक्टर होगा।

सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि छोटी अवधि में आईटी सेक्टर में अच्छी रैली की संभावना नजर आ रही है। हालांकि लंबी अवधि में यह देखना होगा कि यूएस की रिकवरी कितनी मजबूत है। जितना मजबूत इकोनॉमी डेटा आएगा उतना ही आईटी कंपनियों का डिमांड बढ़ता दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें