Get App

Trump Tariffs: गिफ्ट निफ्टी हुआ धड़ाम! 31 जुलाई को शेयर बाजार में मचेगा कोहराम?

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले से 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका है। गिफ्ट निफ्टी में गिरावट दिखी है। एक्सपर्ट से जानिए किन सेक्टर पर दिख सकता है दबाव।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 8:14 PM
Trump Tariffs: गिफ्ट निफ्टी हुआ धड़ाम! 31 जुलाई को शेयर बाजार में मचेगा कोहराम?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पर यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगा दिया है। साथ ही, रूस से डिफेंस और एनर्जी खरीद के चलते अतिरिक्त पेनल्टी लगाने का भी ऐलान किया है। इसके बाद गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) में 30 जुलाई को तेज गिरावट दर्ज की गई।

शाम 6:15 बजे यह सूचकांक 0.70 प्रतिशत टूटकर 24,700 के नीचे चला गया था। हालांकि, फिर इसमें थोड़ी रिकवरी दिखी। शाम 7.50 तक यह 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,720 पर था। यह संकेत है कि 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में दबाव रह सकता है।

बाजार पर दबाव के संकेत

ट्रंप ने कहा है कि भारत पर यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा। इसके चलते विश्लेषकों का मानना है कि 31 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोरी देखने को मिल सकती है। खासकर, निर्यात वाली (Export-oriented) कंपनियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें