Wipro Stock Price: दो ब्लॉक डील्स में विप्रो के 8.5 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शेयर बिक्री कंपनी की 1.62 प्रतिशत इक्विटी के बराबर है। प्रमोटर के सेलर होने का अनुमान है। 8 नवंबर को विप्रो के शेयरों में 1 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 568.80 रुपये पर खुला और उसके बाद पिछले बंद भाव से 2.76 प्रतिशत चढ़कर 578.80 रुपये के हाई तक गया।