कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोशदेखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.3% बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि FMCG, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 81,973.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 163.70 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 25,127.95 के स्तर पर बंद हुआ।