Wipro Share Buyback : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने हाल ही में 12000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए मुनाफा कमाने का यह अच्छा मौका है। देश के तीसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर का बायबैक इश्यू जून के अंत में खुलने की संभावना है। कंपनी अपने निवेशकों से 445 रुपये के भाव पर शेयर खरीदेगी। कंपनी के बोर्ड ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों को ओपन मार्केट से खरीदने का फैसला किया है, जो कि इक्विटी शेयरों की कुल संख्या के 4.91 फीसदी के बराबर है।