Get App

Wipro में ब्लॉक डील में 20.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन, कीमत 2% तक उछली; कितना मोटा रहा सौदा

Wipro Share Price: BSE के मुताबिक, साल 2025 में विप्रो शेयर अभी तक 16 प्रतिशत नीचे आया है। विप्रो का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3588.1 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:38 PM
Wipro में ब्लॉक डील में 20.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन, कीमत 2% तक उछली; कितना मोटा रहा सौदा
Wipro में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Wipro Stock Price: आईटी कंपनी विप्रो में एक ब्लॉक डील के जरिए 20.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन 250 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस बेसिस पर लेन-देन की कुल वैल्यू 5,057 करोड़ रुपये रही। इस डील के तहत बायर्स और सेलर्स कौन हैं, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी में 4.08 प्रतिशत और विदेशी निवेशकों के पास 11.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिटेल शेयरहोल्डर्स या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले शेयरहोल्डर्स के पास विप्रो में 3.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं 2 लाख रुपये से ज्यादा की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले शेयरहोल्डर्स के पास 2.96 प्रतिशत स्टेक था।

Wipro का मार्केट कैप बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये

9 जून को दिन में BSE पर विप्रो के शेयर में लगभग 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 253.50 रुपये के हाई तक चली गई है। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 251.30 रुपये पर सेटल हुआ। विप्रो का मार्केट कैप 2.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है। BSE के मुताबिक, साल 2025 में शेयर अभी तक 16 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें