Wipro Stock Price: आईटी कंपनी विप्रो में एक ब्लॉक डील के जरिए 20.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ट्रांजेक्शन 250 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस बेसिस पर लेन-देन की कुल वैल्यू 5,057 करोड़ रुपये रही। इस डील के तहत बायर्स और सेलर्स कौन हैं, इसका पता अभी नहीं चल सका है।
