Wockhardt Ltd Stock Price: फार्मा कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में 6 सितंबर को बिकवाली का दबाव दिखा। शेयर 5 प्रतिशत टूटा और लोअर सर्किट लग गया। कांग्रेस पार्टी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर वॉकहार्ट के साथ हितों के टकराव का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि बुच को मुंबई की एक कंपनी से जुड़ी एंटिटी से रेंटल इनकम मिली। इस कंपनी की सेबी विभिन्न मामलों में जांच कर रहा था, जिनमें इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला भी शामिल है। आरोपों को वॉकहार्ट के शेयरों में गिरावट की अहम वजह बताया जा रहा है।
