Get App

World Markets News: अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले Donald Trump को बड़ा झटका, ट्रंप मीडिया के शेयर 41% फिसले

अमेरिका में बोइंग के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी आई। लेकिन, डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी के शेयर तीन दिन में 41 फीसदी तक लुढ़क गए। इसका असर ट्रंप के नेटवर्थ पर पड़ा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले उनका नेटवर्थ घट गया है। अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग होने वाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 9:48 AM
World Markets News: अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले Donald Trump को बड़ा झटका, ट्रंप मीडिया के शेयर 41% फिसले
बड़ी गिरावट से पहले ट्रंप मीडिया के शेयरों में लगातार पांच हफ्ते तेजी देखने को मिली थी। ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की संभावना की वजह से शेयरों में यह तेजी आई थी।

अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स और दुनिया की बड़ी खबरों का असर इंडिया सहित दुनियाभर के बाजारों पर पड़ता है। इसलिए मनीकंट्रोल आपको अमेरिकी बाजार और दुनिया से जुड़ी 4 नवंबर की बड़ी खबरों से रूबरू करा रहा है। बोइंग के शेयरों में 3.5 फीसदी उछाल आया। इसकी वजह पिछले 7 हफ्तों से जारी हड़ताल खत्म होने की उम्मीद है। इधर, ओपेक प्लस के देशों ने ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ाने में देर की है, जिसका असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ा है। ट्रंप मीडिया के शेयर क्रैश कर गए हैं। इससे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नेटवर्थ में बड़ी गिरावट आई है।

बोइंग के शेयर हड़ताल खत्म होने की उम्मीद से 3 फीसदी उछले

Boeing के शेयरों में 1 नवंबर को 3.5 फीसदी उछाल आया। दरअसल, इस बात की उम्मीद दिख रही है कि कंपनी की वेस्ट कॉस्ट स्थित फैक्ट्री के वर्कर्स सैलरी से जुड़े नए प्रस्ताव को मान लेंगे। इससे बीते 7 हफ्तों से जारी हड़ताल खत्म हो जाएगी। हड़ताल की वजह से फैक्ट्री में उत्पादन ठप पड़ा है। 13 सितंबर को करीब 33,000 वर्कर्स हड़ताल पर हैं। वे नए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसमें चार सालों के दौरान सैलरी में 38 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव शामलि है।

ओपेक प्लस ने उत्पादन बढ़ाने का फैसला टाला तो क्रूड चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें