Get App

30 साल का हुआ वर्ल्ड वाइड वेब

आज ही के दिन 30 साल पहले यानि 12 मार्च 1989 को एक क्रांति हुई थी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2019 पर 5:29 PM
30 साल का हुआ वर्ल्ड वाइड वेब

आज 12 मार्च है, दुनिया भर में ये दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन 30 साल पहले यानि 12 मार्च 1989 को एक क्रांति हुई थी। आज ही के दिन वर्ल्ड वाइड वेब की यानि इंटरनेट की शुरुआत हुई थी। इंटरनेट पर आप जो कुछ सर्च करते हैं उसके लिए वेब पेज बनाया गया। WWW एक एप्लीकेशन है जिसे HTML, URL और HTTP से बनाया गया ताकि इंटरनेट के जरिए चंद सेकेंड में कोई सूचना आप हासिल कर सकें। इसका सेहरा जाता है ब्रिटिश इंजीनियर और कंप्यूटर वैज्ञानिक सर टिम बर्नर्स ली को। सर टिम बर्नर्स ली 1989 में यूरोप की मशहूर संस्‍था सीईआरएन में काम करते थे। यहीं उन्होंने इसे बनाया। इसके बाद worldwideweb.app को रिलीज किया गया। 6 अगस्त 1991 को इंटरनेट वजूद में आया और  दुनिया को पहली वेबसाइट http://info.cern.ch मिली। भारत में 15 अगस्त 1995 को इंटरनेट आया। इसकी शुरुआत विदेश संचार लिमिटेड ने की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें