YearEnder 2024: मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर इस साल चार कंपनियों के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों का लिस्टिंग के दिन पैसा डबल किया। अभी इस साल कुछ लिस्टिंग्स बाकी ही हैं। हालांकि इस साल अब तक की लिस्टिंग्स के मुताबिक यह साल 2021 के बाद सबसे अच्छा साबित हो रहा है। वर्ष 2021 में पांच कंपनियों- जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडिगो पेंट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक किया था और एक कंपनी- सिगाची इंडस्ट्रीज ने तीन गुना से अधिक किया जबकि 2022 में एक भी कंपनी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई। पिछले साल 2023 में एक कंपनी टाटा टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले दिन ढाई गुना से अधिक बढ़ाया था।