Get App

Yes Bank के अच्छे दिन क्या वापस आने वाले हैं? जानिए कैसे 385 से गिरकर 10 रुपये पर आ गया था स्टॉक

Yes Bank 2020 में दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था। तब RBI ने SBI सहित कुछ बड़े बैंकों को यस बैंक को डूबने से बचाने को कहा था। इन बैंकों की मदद से यह बैंक डूबने से बच गया था। संकट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 7 सितंबर, 2020 को यस बैंक के शेयर की कीमत गिरकर 10.90 रुपये पर आ गई थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 12, 2025 पर 11:45 AM
Yes Bank के अच्छे दिन क्या वापस आने वाले हैं? जानिए कैसे 385 से गिरकर 10 रुपये पर आ गया था स्टॉक
Yes Bank के शेयर 12 मई को 1.55 फीसदी चढ़कर 20.23 रुपये पर चल रहे थे।

यस बैंक की कहानी बदलने जा रही है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इससे यस बैंक के अच्छे दिन लौटने की संभावना बढ़ गई है। इसका असर यस बैंक के शेयरों पर 12 मई को देखने को मिला। मार्केट ओपन होते ही यस बैंक के शेयर उछल गए। इस खबर की वजह से 8 मई को बाद से यस बैंक को शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। एसएमबीसी का हिस्सेदारी खरीदना यस बैंक के ग्राहकों और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

2020 दिवालिया होने के करीब था यस बैंक

Yes Bank 2020 में दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था। तब RBI ने SBI सहित कुछ बड़े बैंकों को यस बैंक को डूबने से बचाने को कहा था। इन बैंकों की मदद से यह बैंक डूबने से बच गया था। संकट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 7 सितंबर, 2020 को यस बैंक के शेयर की कीमत गिरकर 10.90 रुपये पर आ गई थी। 13 जुलाई, 2018 को शेयर का भाव 385 रुपये था। अब एसएमबीसी एसबीआई सहित उन बैंकों से यस बैंक में उनकी हिस्सेदारी खरीदेगा, जिन्होंने डूबने से बचाने के लिए यस बैंक में निवेश किया था।

आज यस बैंक की वैल्यूएशन करीब 67,000 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें