यस बैंक की कहानी बदलने जा रही है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इससे यस बैंक के अच्छे दिन लौटने की संभावना बढ़ गई है। इसका असर यस बैंक के शेयरों पर 12 मई को देखने को मिला। मार्केट ओपन होते ही यस बैंक के शेयर उछल गए। इस खबर की वजह से 8 मई को बाद से यस बैंक को शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। एसएमबीसी का हिस्सेदारी खरीदना यस बैंक के ग्राहकों और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।
