यस बैंक को लेकर आज 6 मई को एक बड़ी खबर आई। खबर है कि जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल समूह, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने एक बार फिर से यस बैंक में अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। यह खबर आते ही शेयर बाजार में आज 6 मई को यस बैंक के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। कारोबार के दौरान इसका शेयर एक समय 9 फीसदी तक उछलकर 19.44 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के समय यह उछाल थोड़ी कम हुआ और कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 17.98 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
