Get App

बिक रहा है YES बैंक! जापान की यह कंपनी 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार, जानें पूरी डील

जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल समूह, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने एक बार फिर से यस बैंक में अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। यह खबर आते ही शेयर बाजार में आज 6 मई को यस बैंक के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। कारोबार के दौरान इसका शेयर एक समय 9 फीसदी तक उछलकर 19.44 रुपये के स्तर तक पहुंच गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 6:52 PM
बिक रहा है YES बैंक! जापान की यह कंपनी 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार, जानें पूरी डील
Yes Bank: सूत्रों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक एक तरह से यस बैंक से लगभग पूरी तरह से बाहर हो जाएगी

यस बैंक को लेकर आज 6 मई को एक बड़ी खबर आई। खबर है कि जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल समूह, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने एक बार फिर से यस बैंक में अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। यह खबर आते ही शेयर बाजार में आज 6 मई को यस बैंक के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। कारोबार के दौरान इसका शेयर एक समय 9 फीसदी तक उछलकर 19.44 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के समय यह उछाल थोड़ी कम हुआ और कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 17.98 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जापान के बैंक SMBC के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के पास फिलहाल यस बैंक में करीब 23.97 फीसदी हिस्सेदारी और वो इसमें से करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी को SMBC के हाथों बेच सकती है। यानी कि अगर यह डील होती है, तो भारतीय स्टेट बैंक एक तरह से यस बैंक से लगभग पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी इसलिए काफी अहम है, क्योंकि साल 2020 में यस बैंक बंद होने के कगार आ गया था, तो उस वक्त आरबीआई के कहने पर भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ और बैंकों और सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर यस बैंक में पैसा लगाया था और इससे नकदी संकट से बाहर निकाला था। लेकिन आज जब यस बैंक का कारोबार वापस पहले की तरह स्थिर होता दिख रहा है, तो अब ये सभी बैंक और संस्थाएं,यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकलने की कोशिश में है।

सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक से 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के अलावा SMBC यस बैंक में 6-7% हिस्सेदारी और लेने के लिए इसमें नया पूंजी निवेश कर सकती है। पूंजी निवेश के बाद, SMBC फिर Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी को 51% तक बढ़ाने के लिए एक ओपन ऑफर भी ला सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें