Yes Bank Stock Price: Yes Bank के शेयर पिछले हफ्ते तक अपने निवेशकों को नए सपने दिखा रहे थे। लेकिन अब एकबार फिर सच से सामना हो चुका है। Yes Bank के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। हफ्ते के आखिरी दिन Yes Bank के शेयरों में 7% से ज्यादा गिरावट आई है। बैंक के शेयर 7.92% गिरकर 17.45 रुपए पर बंद हुए हैं। इसका 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 24.75 रुपए है। जबकि इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे लोएस्ट लेवल 12.10 रुपए है। 14 दिसंबर को Yes Bank ने 24.75 रुपये के भाव (Yes Bank Share Price) पर एक साल का रिकॉर्ड हाई छू लिया था। 30 मार्च 2022 को इसने 12.11 रुपये के भाव पर एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ था और महज साढ़े आठ महीने में इसने 104 फीसदी का रिटर्न दिया। इसे लेकर स्वतंत्र टेक्निकल एनालिस्ट नूरेश मेरानी का मानना था कि बैंक के शेयरों ने उम्मीद से भी कहीं बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मौजूदा लेवल पर बने रहने के लिए बैंक को अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
Yes Bank में अब क्या करें निवेशक?
पिछले तीन साल से Yes Bnak के शेयर औंधे मुंह गिरे पड़े थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें तेजी का रुझान था जिससे एनालिस्ट उत्साहित थे। नूरेशन मेरानी का मानना है यह एक्सिस बैंक (Axis Bank) की तुलना में 15 फीसदी डिस्काउंट और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की तुलना में 10 फीसदी प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहा है जो यस बैंक के लिए बनाए रखना काफी मुश्किल है।
मेरानी के मुताबिक मौजूदा लेवल को बनाए रखने के लिए इसे अपनी लाइबिलिटी फ्रेंचाइजी को आगे भी सुधारने का जरूरत है क्योंकि दिग्गज बैंकों की तुलना में इसके फंड की लागत बहुत अधिक है। इसके लिए बैंक को बड़ा निवेश चाहिए और आमतौर पर इसमें लंबा समय लगता है। मेरानी के मुताबिक इसका लोन बुक ऐसे सेग्मेंट पर टारगेट कर रहा है, जिसका कोई रीयल फायदा नहीं दिख रहा है।
Sell रेटिंग में कोई बदलाव नहीं
टेक्निकल एनालिस्ट मेरानी के मुताबिक यस बैंक अन्य फ्रंटलाइन बैंकों की तुलना में सुस्त रिटर्न दे सकता है। ऐसे में उन्होंने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि इसकी फेयर वैल्यू को 14 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया है। यस बैंक के शेयर शुक्रवार 16 दिसंबर को बीएसई पर 5.57 फीसदी की गिरावट के साथ 21.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।