Get App

Yes Bank Shares: जून तिमाही में गिरी सेहत, Yes Bank के शेयर फ्लैट, चेक करें आंकड़े

Yes Bank Shares: यस बैंक के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 के धमाकेदार रही लेकिन इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही फिर सुस्त हो गई। बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया। चेक करें कि बैंक के लिए जून 2025 तिमाही कैसी रही और शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:01 PM
Yes Bank Shares: जून तिमाही में गिरी सेहत, Yes Bank के शेयर फ्लैट, चेक करें आंकड़े
Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत फीकी रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया।

Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत फीकी रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया। बैंक ने आज गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी बैंक के शेयरों पर इसका खास असर नहीं दिखा और शेयर लगभग फ्लैट हैं। आज बीएसई पर यह 0.45% की गिरावट के साथ ₹19.82 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह ₹19.99 की ऊंचाई तक गया था और ₹19.75 के निचले स्तर तक टूटकर आया था।

Yes Bank के लिए कैसी रही FY26 की शुरुआत?

यस बैंक का लोन और एडवांसेज जून तिमाही में तिमाही आधार पर ₹2.46 लाख करोड़ से 2% गिरकर ₹2.41 लाख करोड़ पर आ गया। बैंक का डिपॉजिट्स भी इस दौरान 3% गिरकर ₹2.84 लाख करोड़ से गिरकर ₹2.75 लाख करोड़ पर आ गया। CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो की बात करें तो जून 2025 तिमाही के आखिरी में यह तिमाही आधार पर 34.3% से गिरकर और सालाना आधार पर 30.8% से सुधरकर 32.7% पर पहुंच गया। यह रेश्यो बैंक की वित्तीय सेहत को मापने वाला अहम पैमाना है क्योंकि इससे पता चलता है कि बैंक के पास जो डिपॉजिट है, उसमें कितना हिस्सा कम लागत पर है। इसके अलावा क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो की बात करें तो सालाना आधार पर 86.5% से बढ़कर 87.5% पर पहुंच गया। यह रेश्यो भी काफी अहम है क्योंकि इससे पता चलता है कि लोन के घाटे और ग्राहकों की निकासी को लेकर बैंक कितना तैयार है।

कैसी थी मार्च तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें