Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत फीकी रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बैंक का लोन और डिपॉजिट्स तिमाही आधार पर गिर गया। बैंक ने आज गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी बैंक के शेयरों पर इसका खास असर नहीं दिखा और शेयर लगभग फ्लैट हैं। आज बीएसई पर यह 0.45% की गिरावट के साथ ₹19.82 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह ₹19.99 की ऊंचाई तक गया था और ₹19.75 के निचले स्तर तक टूटकर आया था।