Yes Bank Shares: यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में होगा शामिल, शेयर 3% उछले

Yes Bank Shares: यस बैंक के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने घोषणा की है कि यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) को 31 दिसंबर 2025 से बैंक निफ्टी (Bank Nifty) इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। इस खबर के बाद 2 दिसंबर को दोनों बैंकों के शेयरों में करीब 3% तक की तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Shares: एक्सपर्ट्स ने यस बैंक के शेयरों में 11.5 करोड़ डॉलर का निवेश आने का अनुमान जताया है

Yes Bank Shares: यस बैंक के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने घोषणा की है कि यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) को 31 दिसंबर 2025 से बैंक निफ्टी (Bank Nifty) इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। इस खबर के बाद 2 दिसंबर को दोनों बैंकों के शेयरों में करीब 3% तक की तेजी देखने को मिली।

बैंक निफ्टी में अब होंगे 14 स्टॉक्स

NSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक निफ्टी में शामिल शेयरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 14 कर दी जाएगी। साथ ही इंडेक्स में शेयरों के वेटेज के लिए भी नए नियम लागू किए गए हैं। NSE के नए नियमों के मुताबिक, इंडेक्स के टॉप-3 शेयरों का अधिकतम वेटेज सीमा तय कर दी गई है। टॉप-3 बैंकों का वेटेज अब क्रमश: 19%, 14% और 10% तक सीमित रहेगा।

हालांकि इससे पहले जो प्रस्ताव आया था, उसमें सबसे बड़े स्टॉक का वेटेज 20% तक रखने और टॉप 3 शेयरों का कुल वेटेज 45% तक सीमित करने की बात कही गई थी।


HDFC बैंक-ICICI बैंक को लगेगा झटका

बैंक निफ्टी के वेटेज में बदलाव के चलते इनके शेयरों में पैसिव म्यूचुअल फंडों के जरिए आने वाला निवेश पर भी असर दिखेगा। CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में IIFL अल्ट डेस्क के हवाले से बताया कि इस बदलाव के बाद ICICI बैंक के शेयरों से करीब 35.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम (ADV) का 1.9 गुना होगा। वहीं HDFC बैंक के शेयरों से 33.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम (ADV) का 1.5 गुना होगा।

HDFC बैंक-ICICI बैंक को लगेगा झटका

बैंक निफ्टी के वेटेज में बदलाव के चलते इनके शेयरों में पैसिव म्यूचुअल फंडों के जरिए आने वाला निवेश पर भी असर दिखेगा। CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में IIFL अल्ट डेस्क के हवाले से बताया कि इस बदलाव के बाद ICICI बैंक के शेयरों से करीब 35.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम (ADV) का 1.9 गुना होगा। वहीं HDFC बैंक के शेयरों से 33.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम (ADV) का 1.5 गुना होगा।

यस बैंक-यूनियन बैंक में आ सकता है बड़ा निवेश

वहीं बैंक निफ्टी में शामिल किए जा रहे इन दोनों बैंकों- यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बड़ा निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यस बैंक के शेयरों में 11.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम का 4.9 गुना है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 10 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम का 5 गुना है।

वहीं बैंक निफ्टी में शामिल किए जा रहे इन दोनों बैंकों- यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बड़ा निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यस बैंक के शेयरों में 11.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम का 4.9 गुना है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 10 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है, जो उसके औसत डेली वॉल्यूम का 5 गुना है।

इसके अलावा फेडरल बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी उनके औसत डेली वॉल्यूम (ADV) से अधिक निवेश आ सकते हैं।

नुवामा रिसर्च का अनुमान

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक के शेयरों में लगभग 14 करोड़ डॉलर का निवेश आ सता है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में करीब 10.9 करोड़ डॉलर के निवेश आने का अनुमान है। दूसरी ओर HDFC Bank से करीब 32.2 करोड़ डॉलर और ICICI बैंक से 34.8 करोड़ डॉलर का निवेश बाहर जा सकता है।

चार चरणों में होगा लागू

NSE के अनुसार, इन बदलावों को मार्च 2026 तक चार मासिक किस्तों में लागू किया जाएगा, ताकि इंडेक्स में अचानक उतार-चढ़ाव न आए। इन ऐलान के बाद HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 0.8% से 1.3% तक गिर गए। वहीं, Indian Bank का शेयर 2.5% गिरकर ₹865.65 पर आ गया क्योंकि इसे उम्मीद के मुताबिक बैंक निफ्टी में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- Share Market Down: इन 4 कारणों से गिरा शेयर बाजार; सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी भी 26100 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।