Yes Bank Share price: यस बैंक के शेयर सोमवार 22 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक उछल गए। कारोबार के अंत में Yes Bank के शेयर 5.43 फीसदी तेजी के साथ 25.25 रुपए पर बंद हुए हैं।कंपनी के शेयरों में तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे असेसमेंट ईयर 2011-12 से 2013-14 के लिए 284.21 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। बैंक ने 19 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे आयकर विभाग से एक ऑर्डर मिला है, जिसमें असेसमेंट ईयर 2011-12 से 2013-14 के लिए 284.21 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड की जानकारी दी गई है। इसमें 113.44 करोड़ रुपये की ब्याज राशि भी शामिल हैं।
इसके अलावा यस बैंक के बोर्ड ने बीते 21 अप्रैल को, Carlye Group की कंपनी CA Basque बैंक के 127,98,80,909 शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी। इन सभी शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। इन शेयरों को जारी करने की मंजूरी, CA Basque को अलॉट हुए वारंट्स में से 127,98,80,909 वारंट को शेयरों मे बदलने का विकल्प चुनने के फैसले के बाद दी गई है। यस बैंक ने 13 दिसंबर 2022 को 14.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर CA Basque को ये वारंट्स जारी किए थे।
NSE पर, दोपहर 3 बजे के करीब यस बैंक के शेयर 5.2 फीसदी की तेजी के साथ 25.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 में अबतक यस बैंक के शेयरों में करीब 11.48% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने 60.56 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।
Yes Bank 27 अप्रैल को जारी करेगा नतीजे
यस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 अप्रैल को बैठक होगी। इस बैठक में 31 मार्च 2024 को खत्म हुए तिमाही और वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
यस बैंक को खरीद सकता है दुबई का सबसे बड़ा बैंक
इस बीच यह भी चर्चा तेज है कि दुबई का सबसे बड़ा बैंक एमेरिट्स एनबीडी (Emirates NBD) भारत में निजी सेक्टर के बैंक Yes Bank की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद सकता है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एमिरेट्स एनबीडी ने शुरुआती दिलचस्पी दिखाई है और यह बोली दाखिल करने पर विचार कर रहा है। सूत्र के मुताबिक यस बैंक के लिए शुरुआती बोली इस महीने के आखिरी तक दाखिल हो सकती है।
इससे पहले 12 अप्रैल को मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MFJ) और सुमिटोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) भी इसके लिए बोली दाखिल करने पर विचार कर रहा है।