Yes Bank News: यस बैंक की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए दुबई का सबसे बड़ा बैंक एमिरेट्स एनबीडी (नेशनल बैंक ऑफ दुबई) बोली लगा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक इसने शुरुआती दिलचस्पी दिखाई है। इसका असर मंगलवार 23 अप्रैल को शेयरों पर भी दिखा और शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की लेकिन अपनी कुछ बढ़त को बनाए रखने में यह कामयाब रहा। यस बैंक के शेयर मंगलवार को BSE पर 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 25.66 रुपये के भाव पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 5.12 फीसदी उछलकर 26.50 रुपये के भाव (Yes Bank Share Price) तक पहुंच गया था।