Get App

Yes Bank Shares: RBI ने दी यह मंजूरी, अब शेयर में दिखेगी तेज उठा-पटक

Yes Bank Share Price: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह केंद्रीय बैंक RBI से मिली एक मंजूरी है। एक कारोबारी दिन पहले को कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ था। जानिए कि आरबीआई से इसे कैसी मंजूरी मिली है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 7:38 AM
Yes Bank Shares: RBI ने दी यह मंजूरी, अब शेयर में दिखेगी तेज उठा-पटक
Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है।

Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है। अब वह छह महीने तक और अपने पद पर बने रहेंगे। नया कार्यकाल 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। हालांकि उनके नया कार्यकाल छह महीने से पहले भी खत्म हो सकता है, अगर उससे पहले नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति हो जाती है। यस बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसका आज बैंक के शेयरों पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले यह करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर बंद हुआ था।

Yes Bank से पहले SBI में कर चुके हैं काम

यस बैंक के एमडी और सीईओ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में डिप्टी एमडी और सीएफओ भी रह चुके हैं। जब वर्ष 2020 में लिक्विडिटी के संकट से जूझ रहे बैंकों के एक कंसोर्टियम ने यस बैंक को उबारा था, तो प्रशांत को यस बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया था। अक्टूबर 2022 में आरबीआई ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया था जिसका मतलब है कि उनका मौजूदा कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक रहेगा। हाल ही में यस बैंक अभी सुर्खियों में था, जब एसबीआई की अगुवाई में इसे उबारने वाले कंसोर्टियम ने अपनी कुछ इंडिविजुअल हिस्सेदारी हल्की की थी और 20% हिस्सेदारी जापान के सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने खरीदी थी। इसमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक ने हिस्सेदारी हल्की की थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें