निजी सेक्टर के बैंक Yes Bank के शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते में करीब तीन फीसदी ऊपर चढ़ा है। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 1 सितंबर की बात करें तो इस दिन तो जैसे इसके शेयर खरीदने की होड़ थी। इसके शेयर बीएसई पर 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17.34 रुपये के भाव (Yes Bank Share Price) पर बंद हुए थे। इंट्रा-डे में तो यह 16.70 रुपये के निचले स्तर से 5.14 फीसदी उछलकर 17.58 रुपये तक पहुंच गया था। इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान इसके और मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा के बीच लंबे समय से चले आ रहे मामले के समाधान की रिपोर्ट आने के चलते आई।
रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक की एसेट रीकंस्ट्रक्शन (ARC) इकाई जेसी फ्लावर्स एआरसी और सुभाष चंद्रा के बीच 6500 करोड़ रुपये के कर्ज के निपटारे के लिए एक डील हुआ है। अब यस बैंक के शेयरों की बात करें तो इसका शुक्रवार को पॉजिटिव असर दिखा और चार्ट पर यह मजबूत तो दिख रहा है लेकिन कुछ लेवल रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहे हैं।
चार्ट पर कैसी स्थिति है Yes Bank के शेयरों की
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यस बैंक के शेयरों की टेक्निकल चार्ट पर स्थिति बेहतर दिख रही है। यह 20, 50, 100 और 200-दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है। हालांकि इसके लिए 17.7 रुपये, फिर 18.1 और फिर 18.6 रुपये का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है। रेजिस्टेंस लेवल का मतलब है कि इसके पार जाने पर शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो 16.8 रुपये, फिर 16.3 रुपये और फिर 15.9 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।
6 महीने में 20% हो चुका है रिकवर
यस बैंक के शेयर पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को एक साल के हाई 24.75 रुपये पर थे। इसके बाद तीन महीने में ही यह करीब 42 फीसदी टूटकर 14 दिसंबर 2022 को 14.40 रुपये पर आ गया। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक 6 महीने में यह करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।