Yes Bank Share Price: 9 फरवरी को भी यस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर 9 प्रतिशत तक उछला और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 349.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 231.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने HDFC Bank को यस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.50% करने के लिए मंजूरी दे दी। दिसंबर 2023 तक यस बैंक में SBI के पास 26.13%, HDFC लिमिटेड के पास 3% और ICICI बैंक के पास 2.61% हिस्सेदारी थी।
9 फरवरी को बीएसई पर सुबह Yes Bank का शेयर बढ़त के साथ 30.28 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में इसने पिछले बंद भाव से 9.25 प्रतिशत की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 32.81 रुपये को छू लिया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 31.37 रुपये पर सेटल हुआ। यस बैंक शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.03 रुपये है।
एक साल में 78% मजबूत हुआ यस बैंक शेयर
एक दिन पहले 8 फरवरी को भी यस बैंक शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया था। बीएसई पर सुबह के कारोबार में शेयर 9.7 प्रतिशत तक उछला था और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 32.74 को छू गया था। हालांकि बाद में यह केवल 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.03 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यस बैंक शेयर ने 78.21 प्रतिशत की मजबूती देखी है।
और कितना चढ़ सकता है यस बैंक शेयर
मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री का कहना है कि तकनीकी मोर्चे पर यस बैंक शेयर ने 24 से ऊपर भारी ब्रेकआउट दिया है और 32-33 मार्क के वीकली रेजिस्टेंस के करीब खड़ा है। 33 रुपये से ऊपर का कोई भी ब्रेक, मीडियम टर्म में 40 प्लस के स्तर तक तेजी का दूसरा दौर शुरू कर सकता है। प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपलाक्कल का कहना है कि हमें उम्मीद है कि स्टॉक 32 के शुरुआती लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। उसके बाद तेजी कायम रखते हुए यह 35 और 44 के स्तर के अगले टारगेट को हासिल कर सकता है।
डेरिवेटिव ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव भी 45 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ यस बैंक को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यस सिक्योरिटीज के कारोबार का ट्रांसफर जैसे हाल ही में लिए गए अहम फैसलों की बदौलत शेयर में आगे चलकर और तेजी आएगी। 27 जनवरी को यस बैंक ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड (YSIL) से निवेश बैंकिंग और मर्चेंट बैंकिंग कारोबारों को यस बैंक में ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।