YES Bank Ltd: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर 30 अगस्त को 0.51 पर्सेंट की गिरावट के साथ 23.62 रुपये पर बंद हुआ। इस क्लोजिंग प्राइस के आधार पर देखा जाए, तो पिछले एक महीने में बैंक का शेयर 8.06 पर्सेंट लुढ़क चुका है, जबकि 52 हफ्ते के अपने हाई से यह 28.01 पर्सेंट नीचे है। यस बैंक का शेयर इस साल 9 फरवरी को 52 हफ्ते के हाई यानी 32.81 रुपये पर पहुंच गया था।
