Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में बुधवार 14 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। इस बीच बैंक को लेकर दिलचस्प खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना सॉइल्ड नोट (Soiled Note) यानी कटे-फटे नोटों के रेमिटांस को ठीक तरह से हैंडल नहीं करने के लिए लगाया गया है। यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "आपको सूचित किया जाता है कि बैंक को 13 अगस्त 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एक लेटर मिला है, जिसमें कहा गया है कि RBI ने सॉइल्ड नोट रेमिटांस की प्रॉसेसिंग के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए बैंक पर 500/- रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है।"
