Credit Cards

Zee Entertainment की दिवाला प्रक्रिया के आदेश को चुनौती, NCLAT में दायर हुई याचिका, शेयरों में दिखी शानदार रिकवरी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी ग्रुप (Zee Group) की दिग्गज कंपनी जी एंटरटेनमेंट की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। एनसीएलटी ने यह फैसला इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की याचिका पर सुनाया है। अब इस आदेश के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट ने आज नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील किया है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका के मुताबिक कंपनी के सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने बुधवार को जी ग्रुप की कंपनी की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी ग्रुप (Zee Group) की दिग्गज कंपनी जी एंटरटेनमेंट की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। एनसीएलटी ने यह फैसला इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की याचिका पर सुनाया है। अब इस आदेश के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट ने आज नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील किया है। जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका के मुताबिक कंपनी के सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने बुधवार को जी ग्रुप की कंपनी की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। इस दिवाला प्रक्रिया के शुरू होने से जी और सोनी के बीच के विलय सौदे पर असर दिख सकता है।

    अब ट्रेडर्स नहीं बता सकेंगे खुद को एडवाइजर, फंड मैनेजर; NSE ने जारी की 61 शब्दों की खास लिस्ट

    IndusInd Bank की याचिका पर NCLT ने सुनाया था फैसला


    एनसीएलटी ने जी एंटरटेनमेंट की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश इंडसइंड बैंक की याचिका पर दिया था। इंडसइंड बैंक ने यह याचिका 89 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दायर किया था। मामला ये है कि Siti Networks ने कई बैंकों से लोन लिया था और इसमें जी एंटरटेनमेंट गारंटर थी। सिटी नेटवर्क्स जी ग्रुप की मल्टीसिस्टम ऑपरेटर आर्म है। एनसीएलटी ने सिटी नेटवर्क्स के खिलाफ भी अलग से दिवाला याचिका दायर किया हुआ है।

    इस सरकारी कंपनी में Tata Steel Long Products ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 300 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी का एलान

    धड़ाम हुए ZEEL के शेयर

    जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों पर एनसीएलटी के आदेश का आज असर दिखा। इसके शेयर आज 17 महीने के निचले स्तर पर फिसल गए। इंट्रा-डे में यह 14 फीसदी टूटकर 176.60 रुपये के भाव तक फिसल गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह रिकवर होकर 3.47 फीसदी की गिरावट के साथ 198.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी निचले स्तर से यह करीब 13 फीसदी रिकवर हुआ।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।