नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी ग्रुप (Zee Group) की दिग्गज कंपनी जी एंटरटेनमेंट की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। एनसीएलटी ने यह फैसला इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की याचिका पर सुनाया है। अब इस आदेश के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट ने आज नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील किया है। जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका के मुताबिक कंपनी के सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने बुधवार को जी ग्रुप की कंपनी की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। इस दिवाला प्रक्रिया के शुरू होने से जी और सोनी के बीच के विलय सौदे पर असर दिख सकता है।
IndusInd Bank की याचिका पर NCLT ने सुनाया था फैसला
एनसीएलटी ने जी एंटरटेनमेंट की दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का आदेश इंडसइंड बैंक की याचिका पर दिया था। इंडसइंड बैंक ने यह याचिका 89 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर दायर किया था। मामला ये है कि Siti Networks ने कई बैंकों से लोन लिया था और इसमें जी एंटरटेनमेंट गारंटर थी। सिटी नेटवर्क्स जी ग्रुप की मल्टीसिस्टम ऑपरेटर आर्म है। एनसीएलटी ने सिटी नेटवर्क्स के खिलाफ भी अलग से दिवाला याचिका दायर किया हुआ है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों पर एनसीएलटी के आदेश का आज असर दिखा। इसके शेयर आज 17 महीने के निचले स्तर पर फिसल गए। इंट्रा-डे में यह 14 फीसदी टूटकर 176.60 रुपये के भाव तक फिसल गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह रिकवर होकर 3.47 फीसदी की गिरावट के साथ 198.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी निचले स्तर से यह करीब 13 फीसदी रिकवर हुआ।