ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 29 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 8 फीसदी उछलकर 132.69 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आई, जिसमें शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को दोबारा कंपनी का डायरेक्टर बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कंपनी ने 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि AGM में गोयनका की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।
