Get App

ZEE एंटरटेनमेंट के AGM में बड़ा फैसला, शेयर 8% उछले, शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को कहा 'ना'

ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 29 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 7 फीसदी उछलकर 132.69 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आई, जिसमें शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को दोबारा कंपनी का डायरेक्टर बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 12:03 PM
ZEE एंटरटेनमेंट के AGM में बड़ा फैसला, शेयर 8% उछले, शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को कहा 'ना'
ZEEL Share Price: पुनीत गोयनका को शेयरधारकों ने बड़ा झटका दिया है, जो फिलहाल कंपनी के CEO हैं

ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 29 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 8 फीसदी उछलकर 132.69 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आई, जिसमें शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को दोबारा कंपनी का डायरेक्टर बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कंपनी ने 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि AGM में गोयनका की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

AGM बैठक के दौरान तीसरा प्रस्ताव गोयनका को दोबारा कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का था। हालांकि इस प्रस्ताव को सिर्फ 49.54% शेयरधारकों का ही समर्थन मिल सका, जबकि 50.4% वोट इसके खिलाफ थे। कंपनी ने बताया, "प्रस्ताव संख्या 3 (गोयनका की दोबारा नियुक्ति) जरूरी बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा जैसा कि कंपनी अधिनियम, 2013 और SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के प्रावधानों के तहत आवश्यक है।"

गोयनका को बड़ा झटका

यह पुनीत गोयनका के लिए एक बड़ा झटका है, जो फिलहाल कंपनी के CEO हैं। कई प्रॉक्सी फर्मों ने इस AGM के पहले ही शेयरधारकों को प्रस्ताव संख्या तीन के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी। बता दें कि कंपनी एक्ट, 2013 के तहत एक साधारण प्रस्ताव को पारित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक वोटों की आवश्यकता होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें